नया साल, नयी बात

NEW YEAR,NEW VISION

यूं तो पूरे विश्व में नया साल अलग-अलग दिन मनाया जाता है, और भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में भी नए साल की शुरूआत अलग-अलग समय  होती है। लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से नए साल की शुरूआत मानी जाती है। चूंकि 31 दिसंबर को एक वर्ष का अंत होने के बाद 1 जनवरी से नए अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष की शुरूआत होती है। इसलिए इस दिन को पूरी दुनिया में नया साल शुरू होने के उपलक्ष्य में पर्व की तरह मनाया जाता है।

चूंकि साल नया है, इसलिए नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य, नए आईडियाज के साथ इसका स्वागत किया जाता है। नया साल मनाने के पीछे मान्यता है कि साल का पहला दिन अगर उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए, तो साल भर इसी उत्साह और खुशियों के साथ ही बीतेगा।


लेकिन क्या वास्तव मे ऐसा  होता हे, शायद आपका उत्तर होगा नहीं चूंकि हम जैसा सोचते है वेसा कभी नहीं होता, अगर होता है तो भी भगवान की मर्ज़ी से तो फिर क्यू ना हम नए साल की शुरुवान कुछ अच्छी सी किताबों के साथ करे 

अब मे आपको बताता हु कुछ एसी किताबों के बारे मे जो हो सकता है आपके  जीवन को ही बदल कर रख दे। 
जीने की राह :- जी हा "जीने की राह" यह एक ऐसी पुस्तक है जिसने करोड़ो लोगो का जीवन बदल कर रख दिया। इस पुस्तक को लाखो मनुष्यो ने इस पुस्तक को मुफ़्त मे मँगवा कर अपना जीवन सुधार दिया। दिखने मे ये पुस्तक साधारण सी लगती है लेकिन इसमे जो बाते बताई गयी है उससे प्रत्येक मनुष्य जीवन का कल्याण संभव है 

इस पुस्तक मे बिलकुल साधारण तरीके से अथाह ज्ञान के बारे मे बताया गया जो की प्रत्येक मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है। 
 "ज्ञानगंगा" :- दूसरी जो पुस्तक हे वो है ज्ञान गंगा जी इस पुस्तक का जैसा नाम है वैसा काम है। अथाह  ज्ञान की सागर है यह पुस्तक यह पुस्तक भी संत रामपाल जी महाराज द्वारा रचित है इस पुस्तक में सभी धर्मों को साथ में लेते हुए सभी शास्त्रों का गूढ़ रहस्य बताया हुआ है यह पुस्तक हमारे शास्त्रों की बहुत ही सटीक जानकारी प्रदान करती है इस पुस्तक के माध्यम से हमें उस परमेश्वर के बारे में पता चलता है जिसका जिकर श्री कृष्ण भगवान ने गीता जी अध्याय नंबर 18 श्लोक नंबर 62 में किया था।

अधिक जानकारी के लिए आपके दोनों पुस्तक पढ़ सकते हैं यह दोनों पुस्तक प्राप्त करने के लिए आप कमेंट में अपना नाम पता और मोबाइल नंबर लिखे ताकि यह दोनों पुस्तकें आपको फ्री में मिल सके।

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट भी देख सकते है।


Comments

Popular posts from this blog

Unit-1- संतो की शिक्षा

नशा मुक्त समाज

Unit -2 भक्ति मार्ग पर यात्रा