नशा मुक्त समाज
नशा मुक्त देश की कल्पना
नशा मुक्त भारत का सपना तब तक साकार नहीं हो सकता जब तक हम इस जहर से पूरी तरीके से परिचित नहीं हो जाते।
नशे से ना केवल शारीरिक अपितु आर्थिक मानसिक तनाव से भी व्यक्ति ग्रस्त रहता है, मानसिक तनाव के कारण अनेकों प्रकार के एल्कोहलिक और सेडेटिव पदार्थो जैसे अफीम, शराब, तंबाखू तथा ड्रग्स का सेवन करते हैं।
ये पदार्थ व्यक्ति को अपना शिकार बना लेते हैं और सभी तरह से पराजित कर देते हैं ना वो समाज में सुखी रहता है और ना ही परिवार में ।
इससे घर की कलह प्रतिदिन बढ़ती है और व्यक्ति आशा से निराशा की तरफ जीवन व्यतीत करता है।
फिर भी सबसे दुखद बात तो यह है कि हम किसी नए वर्ष के आरंभ में अपनी खुशी के लिए इन नशीले पदार्थ को पहले अपनाते हैं जो हमारे विनाश का प्रथम कारण है।
नव वर्ष पर नवीन विचारो के साथ जीवन का आगाज करना चाहिए ना की बुराइयों को गले लगाकर हमेशा के लिए उनकी जकड़ में बंधे रहना।
एक तरफ़ तो आज की युवा पीढ़ी ने नशे को फैशन समझकर भी अपने पैर पर आप कुल्हाड़ी मारी हुई हैं।
जिस नशे ने हमारी जिंदगी तबाह कर दी हम उसे अपनी शान समझने लगे हैं।
इससे छुटकारा पाना अत्यंत आवश्यक है।
अब हमारा मानना है कि नशे जैसे विकार को त्यागना असंभव है । इसका भी हल है।
एक ऐसा उदाहरण सुने जिस पर आप शायद यकीन नहीं कर पाएंगे।
एक संत जिसके 90 लाख अनुयाई हैं परन्तु कोई भी शिष्य किसी भी प्रकार का नशा छूता तक नहीं है और ना ही किसी अन्य को सेवन करने हेतु देता है।
यह संत है जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी।
इनके ज्ञान में इतनी शक्ति है जिससे कितना भी बड़ा नशेड़ी हो उसका नशा मुक्त हो जाता है क्योंकि इनका प्रथम नियम ही यही है कि यदि आपको भक्ति करनी है तो नशा त्यागना अत्यंत आवश्यक है।
पर भक्ति और नशे का भी कोई मेल हो सकता है??
जी हां यदि हम चाहे जितनी भक्ति करे और यदि किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करे तो यह हमारी भक्ति में विष होगा।
इसका प्रमाण परमेश्वर कबीर साहेब जी ने अपनी अमृत वाणी में दिया है
भांग, तम्बाकू, छूतरा आफु और शराब।
कहे कबीर कैसे हो बंदगी ये तो करे खराब।।
अगर आप किसी भी तरीके के नशे से कैद है चाहे वो चरस गांजा अफीम शराब या तंबाखू हो और इनसे निजात पाना चाहते है तो एक बार जरूर सुने सतगुरु रामपाल जी महाराज जी का अमृत सत्संग जो सभी धर्म शास्त्र के आधार पर है
प्रातः 6:00 से 7:00 हरियाणा न्यूज चेनल
दोपहर 2:00 से 3:00 श्रद्धा MH one
रात 7:30 से 8:30 साधना टी वी
आप घर बैठे फ्री में पुस्तक भी मंगवा सकते है,इसके लिए आप अपना नाम,पता तथा मोबाइल नंबर अवश्य लिखे ताकि यह अनमोल पुस्तक आप तक आसानी से पहुच जाये।
"गीता तेरा ज्ञान अमृत"
"जीने की राह"
"ज्ञान गंगा"
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट जरूर देखे।👇👇
www.jagatgururampalji.org
नशा मुक्त भारत का सपना तब तक साकार नहीं हो सकता जब तक हम इस जहर से पूरी तरीके से परिचित नहीं हो जाते।
नशे से ना केवल शारीरिक अपितु आर्थिक मानसिक तनाव से भी व्यक्ति ग्रस्त रहता है, मानसिक तनाव के कारण अनेकों प्रकार के एल्कोहलिक और सेडेटिव पदार्थो जैसे अफीम, शराब, तंबाखू तथा ड्रग्स का सेवन करते हैं।
ये पदार्थ व्यक्ति को अपना शिकार बना लेते हैं और सभी तरह से पराजित कर देते हैं ना वो समाज में सुखी रहता है और ना ही परिवार में ।
इससे घर की कलह प्रतिदिन बढ़ती है और व्यक्ति आशा से निराशा की तरफ जीवन व्यतीत करता है।
फिर भी सबसे दुखद बात तो यह है कि हम किसी नए वर्ष के आरंभ में अपनी खुशी के लिए इन नशीले पदार्थ को पहले अपनाते हैं जो हमारे विनाश का प्रथम कारण है।
नव वर्ष पर नवीन विचारो के साथ जीवन का आगाज करना चाहिए ना की बुराइयों को गले लगाकर हमेशा के लिए उनकी जकड़ में बंधे रहना।
एक तरफ़ तो आज की युवा पीढ़ी ने नशे को फैशन समझकर भी अपने पैर पर आप कुल्हाड़ी मारी हुई हैं।
जिस नशे ने हमारी जिंदगी तबाह कर दी हम उसे अपनी शान समझने लगे हैं।
इससे छुटकारा पाना अत्यंत आवश्यक है।
अब हमारा मानना है कि नशे जैसे विकार को त्यागना असंभव है । इसका भी हल है।
एक ऐसा उदाहरण सुने जिस पर आप शायद यकीन नहीं कर पाएंगे।
एक संत जिसके 90 लाख अनुयाई हैं परन्तु कोई भी शिष्य किसी भी प्रकार का नशा छूता तक नहीं है और ना ही किसी अन्य को सेवन करने हेतु देता है।
यह संत है जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी।
इनके ज्ञान में इतनी शक्ति है जिससे कितना भी बड़ा नशेड़ी हो उसका नशा मुक्त हो जाता है क्योंकि इनका प्रथम नियम ही यही है कि यदि आपको भक्ति करनी है तो नशा त्यागना अत्यंत आवश्यक है।
पर भक्ति और नशे का भी कोई मेल हो सकता है??
जी हां यदि हम चाहे जितनी भक्ति करे और यदि किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करे तो यह हमारी भक्ति में विष होगा।
इसका प्रमाण परमेश्वर कबीर साहेब जी ने अपनी अमृत वाणी में दिया है
भांग, तम्बाकू, छूतरा आफु और शराब।
कहे कबीर कैसे हो बंदगी ये तो करे खराब।।
अगर आप किसी भी तरीके के नशे से कैद है चाहे वो चरस गांजा अफीम शराब या तंबाखू हो और इनसे निजात पाना चाहते है तो एक बार जरूर सुने सतगुरु रामपाल जी महाराज जी का अमृत सत्संग जो सभी धर्म शास्त्र के आधार पर है
प्रातः 6:00 से 7:00 हरियाणा न्यूज चेनल
दोपहर 2:00 से 3:00 श्रद्धा MH one
रात 7:30 से 8:30 साधना टी वी
आप घर बैठे फ्री में पुस्तक भी मंगवा सकते है,इसके लिए आप अपना नाम,पता तथा मोबाइल नंबर अवश्य लिखे ताकि यह अनमोल पुस्तक आप तक आसानी से पहुच जाये।
"गीता तेरा ज्ञान अमृत"
"जीने की राह"
"ज्ञान गंगा"
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट जरूर देखे।👇👇
www.jagatgururampalji.org
Comments
Post a Comment